पैसे कमाना और पैसेवाला बनना | ||||||||
वैसे तो पैसा सबको प्यारा है, पर पैसे कमाना और पैसेवाला बनना इसमे | ||||||||
बहोत अंतर है जैसे जमिन और आसमान | क्योंकी पैसा कमाना सब जानते है| | ||||||||
बिजनेस, नौकरी, और अन्य काम करके पैसा कमाया जा सकता है पर जैसे | ||||||||
कमाना शुरु होता है वैसे ही खर्चे शुरु होते है| | ||||||||
जब पैसा अपने पास होता है ज्यादातर लोग का पैसा रोज की जरुरतों | ||||||||
पर खर्च होता है| मोबाईल, गाडी , अच्छे कपडे , खाना और बाकी फॉमीली | ||||||||
जिम्मेदारी पर खर्च करना ये सबसे पहली जरुरत है | कभी सेवींग करने की | ||||||||
सोचते है तो सिर्फ हमे सेविंग के बारे मे बताने वाला एकही शक्स होता है वो | ||||||||
सिर्फ इन्सुरंस एजन्ट | ज्यादा तर लोग इन्सुरंस मे जिवन विमा, बच्चो का प्लान | ||||||||
एैसी पॉलीसी मे इन्वेस्ट करते है और सोचते है की भविष्य की चिंता करने की | ||||||||
जरुरत नही है क्यों तो पॉलीसी निकाली है उससे मिले रिटर्न पैसो से बच्चो का | ||||||||
एज्युकेशन और शादी हो जाऐगी | | ||||||||
हम रोज की जरुरतो को पुरा करने मे इतने उलझे रहते है की हमे खुदके | ||||||||
बारे मे सोचने की या तो जब पैसा कमाना शुरु करते है तो ये साचते है की, | ||||||||
बडी गाडी, एक अच्छासा घर और दुनिया की हर एक चिज जो मुझे अच्छी | ||||||||
लगती है वो मेरे पास रहेगी पर ये नही सोचते ये सारी बाते सच करने के लिये | ||||||||
हमे क्या करना पडेगा | कौन सा एैसा काम है जो अमिर लोग करते है या फीर | ||||||||
कौनसी प्लानींग है जो करनी पडेगी | | ||||||||
एक आम आदमी सिर्फ सपने देखने का काम करता है की, मेरे पास पैसा | ||||||||
होता तो…..| जिंदगी के 15 साल हर महिने 50 हजार कमाके भी एक इन्सान | ||||||||
अगर गरीबी की जिंदगी जिता है | 15 साल 50 हजार हर महिने की कमाई | ||||||||
करने के बाद भी अगर उसके पास खुदका घर नही है बँक बॅलेंस भी झिरो है | ||||||||
तो फिर कौनसा काम करना पडेगा की आने वाले दिनो मे वो अपने जिंदगी | ||||||||
के लिये जो सपने देखे है वो पुरा कर सके कोनसा वो काम है जिससे उसके | ||||||||
सपने पुरे हो क्या साल 2000 - 2015 तक हर महीने 50 हजार कमाता हो गाँव | ||||||||
खेडे मे रहता हो फीर भी खुदका घर नही बना सका तो क्या आगे घर बना | ||||||||
पाएगा ? |
Saturday, 29 October 2016
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment