Saturday, 29 October 2016


ये अच्छी आदत आपको बनाऐगी अमिर









          ज्यादातर लोग बचत करने के लिऐ इंसुरन्स पॉलीसी निकालते है |
लोगो का सोचना ये है की पॉलीसी से बचत भी होती है और जिवन विमा भी
नौकरी करने वाले शासकिय और निम्मशासकिय कर्मचारी का सोचते है की, 
बचत का पहला माध्यम है जिवन विमा की पॉलीसी लेकीन एैसी बचत करना
मेरे हिसाब से गलत है. एक कर्मचारी अगर 1 महिने के 30 हजार रुपये कमाता
है तो उसका इन्सुरन्स कमसे कम 36 लाख का होना चाहिऐ | 
        30 लाख के इंन्सुरंन्स के लिऐ ज्यादातर साल के 10 हजार भरने पडेंगे 
लेकिन ज्यादासे ज्यादा लोग साल का 30 हजार हजार रुपये प्रीमियम भरते है
लेकीन इन्सुरंस रहता है 10 लाख रुपये का  यहा पर ही अपना बचत का फंडा
मार खाता है | हमे इन्सुरन्स की जरुरत है क्योंकी हम मर भी जाऐ तो भी हमारे
फॉमीली को 30 हजार रुपये हर महिना मिले तो उसके लिऐ टर्म इन्सुरन्स लो
36 लाख का जिसका प्रिमीयम भी कम आऐगा आपकी बचत पॉलीसी से.
        बचत का सही तरीका है अगर आप नौकरी करते है तो GPF ( भविष्य
निर्वाह निधी )  हर महिने आप के कुल पेमेंट का 10 % इन्वेस्ट करना जरुरी 
है पर आपको ज्यादा पैसे रिटर्न चाहिऐ तो ज्यादा इन्वेस्ट करो आपके विमा 
पॉलीसी से ज्यादा पैसे रिटर्न मिलेंगे|



       इंन्कम टॅक्स का फायदा दोनों जगह समान मिलेगा | ज्यादा और विस्तार 
से जानकारी के लिऐ कॉल करो 8390931361 या मेल करो devbambole@
gmail.com पर






No comments:

Post a Comment