Tuesday, 28 March 2017

पाम प्लेट्स

आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं और आपके पास पैसे भी ज्यादा नहीं हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे शुरू करने में सिर्फ 1.50 लाख रुपए की जरूरत होगी। इसे शुरू करने से पर्यावरण को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचता है। 

 

यह बिजनेस केंद्र सरकार की एमएसएमई स्कीम से जुड़ा है, जिसके तहत बिजनेस शुरू करने पर आपको सरकार मदद भी करती है। सरकार ने जो बिजनेस की स्ट्रक्चरिंग की है, उस हिसाब से आपको सभी खर्च काटने के बाद सालाना 1.45 लाख रुपए तक प्रॉफिट हो सकता है। यानी हर महीने 12 हजार रुपए से ज्यादा इनकम आप कर सकते हैं।

 
आजकल शादी-ब्याह, पार्टी में खाने के लिए प्लास्टिक के प्लेट्स का उपयोग ज्यादा होता है। इससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। इसी को देखते हुए सरकार डिस्पोसेबल प्लेट्स और फूड पैकिंग मैटेरियल के इस्तेमाल पर जोर दे रही है। पाम प्लेट्स पाम के पत्तों से बनता है। सूखे पत्तों से बना यह प्लेट सस्ता होने के साथ-साथ ईको-फ्रेंडली भी है। इसकी मांग मार्केट में ज्यादा है। इसकी को देखते हुए आप पाम प्लेट्स मैनफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
कुल खर्च: 3.30 लाख रुपए 

 

वर्किंग कैपिटल: 47 हजार रुपए
वर्किंग कैपिटल में रॉ मैटेरियल, यूटिलिटीज एंड कंटिनजेंसीज, डब्ल्यूआईपी एंड फिनिश्ड गुड्स, सनड्राइ डेटर्स आदि शामिल है।  

मशीनरी पर खर्च: 2.83 लाख रुपए

No comments:

Post a Comment