Thursday, 24 November 2016

कमाई के मंत्र

ये हैं दुनिया के टॉप 10 इन्वेस्टर्स की कमाई के मंत्र

दुनिया के आर्थिक और राजनीतिक हालात अच्छे हों या बुरे, इसका कुछ लोगों पर कभी असर नहीं पड़ता है। ये दुनिया के बड़े इन्वेस्टर्स हैं, जो बदलते हालात के साथ अपनी स्ट्रैटजी बदलकर रोजाना करोड़ों रुपए कमाते हैं। ये लोग स्टॉक मार्केट, रियल एस्टेट के अलावा तमाम सेक्टर्स में पैसा लगाते हैं। इन लोगों को कमाई करने से विभिन्न देशों की सीमाएं भी रोक नहीं पाती हैं। इन लोगों ने स्टॉक मार्केट के अलावा दूसरे सेक्टर्स में पैसा लगाकर अरबों का बिजनेस एम्पायर खड़ा किया है। हम यहां दुनिया के ऐसे टॉप 10 इन्वेस्टर्स के मंत्र के बता रहे हैं, जिनसे आप भी फायदा उठा सकते हैं। 

 

 

ये हैं टॉप इन्वेस्टर्स और उनकी नेटवर्थ

1.वारेन बफे-71 अरब डॉलर

2.कार्लोस स्लिम-45.9 अरब डॉलर
3.जॉर्ज सोरोस-24.9 अरब डॉलर 
4.प्रिंस अलवलीद बिन तलाल-17.7 अरब डॉलर

5.कार्ल इकान-16.4 अरब डॉलर
6.रोनाल्ड पर्लेमैन- 12.2 डॉलर
7.बिल ग्रॉस- 2.4 अरब डॉलर

8.राकेश झुनझुनवाला-2.2 अरब डॉलर
9.पीटर लिंच-35.2 करोड़ डॉलर
10.जॉन सी. बोगले-8 करोड़ डॉलर 

 

No comments:

Post a Comment