यदि आप बिजनेस शुरु
करने जा रहे है और कोई आपसे किताब पढने के लिऐ कहे , तो यह काफी अजिब और बेतुका भी
लगेगा | अधिकांश सफल कारोबारी या सिईओ किसी कॉलेज या स्कुल से बिजनेस का फार्मुला सीखकर
नही आते है | कोई किताब पुरी तरह बिजनेस सीखा भी नही सकती है | लेकीन, कुछ किताबे ऐसी
है जिन्हे बिजनेस शुरु करने से पहले एक बार पढ लेना चाहिऐ | ये ऐसी किताबे है जो आपको
बिजनेस मे मदद कर सकती है |
आप चाहे स्टार्ट – अप शुरु करने जा रहे
है या कार्पोरेट जॉब छोडकर अपना बिजनेस शुरु करने जा रहे है , तो कुछ किताबे ऐसी है,
जो आपको अनुभव , टिप्स ,स्मार्ट इन्फॉर्मेशन क्या करे , क्या न करे आदी के बारे मे
जानकारी दे सकती है | आइए ऐसी 10 किताबों के बारे मे जानते है | ये किताबे जाने-माने
बुक स्टोर के अलावा ऑनलाईन भी आर्डर किऐ जा सकते है |
1
) विल
इट फलाई लेख्क : थॉमस के. मैकनाईट
क्यो
पढे : यदि आप नए बिजनेस आइडिया पर सोच रहे है, तो यह किताब एक बार समय निकाल कर पढ
लें | मैकनाईट ने इस किताब मे अपने अनुभव के आधार पर 44 आइटम चैकलिस्ट बनाई है, जिससे
आपको आपने नए बिजनेस आइडिया का मुल्यांकन करने मे मदद मिलेगी | इस किताब से आपको बिजनेस
की मौजुदा स्टै़टर्जी को लेकर पर्सनल बिजनेस एटिटयुट का आकलन करने मे सहायता मिलेगी
| इस किताब के दिऐ सुजाव से यह उम्मीद है की आपको सफल बिजनेस का एक क्लियर आइडिया मिल
जाए |
2
) लकी और स्मार्ट लेख्क : बो पीबॉडी
बो
पीबॉडी 20 वी सदी के आखीर मे इंटरनेट मल्टी मिलीयनेयर थे | वह अलग-अलग इंडस्ट़ीज मे
पाच कंपनियोके को-फाउंडर थे | अपनी किताब मे उन्होने बताया है की, बिजनेस मे कैसे इंटेलिजेंस
और लक साथ साथ काम करते है | पीबॉडी ने यह समजा की लकी होने के लिए वह अभी कम स्मार्ट
है | इसके बाद वह इसकी गहराइ मे गए | उन्होने किताब के जरीये यह बताया है की कैसे समान
समझ को अपने लिए फायदेमंद बना सकते है |
3)
मिलियन डॉलर कंसल्टिंग लेखक : एलन वेइस
मिलीयन डॉलर कंसल्टिंग को बिजनेस सर्कल मे कंसल्टेट
की बायबल की जाता है | यदी आप बडे कार्पोरेट एग्जीक्युटिव्ह मे अपने को शामिल कराना
चाहते है तो आपके लिए यह बेस्ट किताब है | इस किताब मे आफीस बनाने और लेबर रखने से
जुडे फंडामेंटल बताए गए है | साथ ही साथ इसमे इफेकटीव्ह नेटवर्कींग और प्राइसिंग स्टैटर्जी
शामील है
No comments:
Post a Comment