Tuesday, 8 November 2016

ये किताब पढो सोच बदलो

किताब: स्‍टार्ट रन एंड ग्रो अ सक्‍सेसफुल स्‍मॉल बिजनेस

लेखक: टूलकिट मीडिया ग्रुप

क्‍यों पढ़े- एक परफेक्‍ट स्‍मॉल बिजनेस के लिए यह किताब एक बेस्‍ट रेफरेंस है। यह किताब आपको बिजनेस शुरू करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देता है। किताब में प्‍लानिंग, अकाउंटिंग, स्‍टाफिंग, केस स्‍टडी और मॉडल बिजनेस प्‍लॉन का डिटेल डिस्क्रिप्‍शन है। यह आपको बिजनेश शुरू करने और आगे बढ़ाने में मदद कर सकती है। इस किताब के जरिए आप ह्यूूमन रिसोर्स के साथ-साथ पेरोल, हायरिंग एंड फायरिंग जैसे मैनेजमेंट सीख सकते हैं।

 
किताब: द बेयरफुट एग्‍जीक्‍यूटिव

लेखक: कैरी विल्‍करसन

क्‍यों पढ़े- कैरी विल्‍करसन की पर्सनल स्‍टोरी कि कैसे उन्‍हें घर से काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। यही अनुभव उनके लिए  मिसाल बन गया। यदि आप घर से या ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो यह किताब आपको जरूर पढ़नी चाहिए। पर्सनल अनुभव के आधार पर लिखी गई यह किताब बेहद उपयोगी साबित होगी। इस किताब में यह बताया गया है कि आप कैसे टारगेट मार्केट हासिल करें, इफेक्टिव मार्केटिंग स्‍ट्रैटजी कैसे डेवलप करें और अपने ब्रांड को कैसे मजबूत बनाए। किताब में दिए गए चार्ट और टेबल्‍स के जरिए आप आसानी से समझ सकते हैं। ऑनलाइन मार्केटर्स, कंसल्‍टेंट्स और अन्‍य सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए यह अच्‍छी किताब है।

 
किताब: द बिजनेस स्‍टार्ट-अप किट

लेखक: स्‍टीवन डी. स्‍ट्रॉस

क्‍यों पढ़े- यूएसएटूडे डॉट कॉम स्‍मॉल बिजनेस के कॉलमिस्‍ट और स्‍मॉल बिजनेस के पूर्व अथॉरिटी स्‍टीवन डी. स्‍ट्रॉस ने इस किताब के जरिए बिजनेस शुरू करने के बारे में कम शब्‍दों में बहुत ज्‍यादा बातें बताईं। बिजनेस शुरू करने और उसमें सफल होने वाले फांउडर्स के लिए बेहद उपयोगी जानकारियां हैं। स्‍ट्रॉस ने यह बताया कि स्‍टार्ट-अप्‍स में क्‍या करना चाहिए और क्‍या नहीं करना चाहिए। इसके लिए स्‍ट्रॉस ने टिप्‍स और गाइडेंस बताए हैं।  

 
किताब: स्‍टार्ट योर ओन बिजनेस

लेखक: रिवा लेसन्‍सकी

क्‍यों पढ़ें- इस किताब के बारे में यह कहा जाता है कि यह एकमात्र स्‍टार्ट-अप किताब है, जिसकी हमेशा जरूरत पढ़ेगी। इस किताब की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि इसके पांचवें एडीशन की 2 लाख से ज्‍यादा प्रतियां बिक चुकी हैं। खुद का बिजनेस शुरू करने वालों के लिए इस किताब को बेहतरीन स्‍टार्टअप बुक के रूप में जाना जाता है।
किताब: द ऑर्ट ऑफ द स्‍टार्ट

लेखक: गाइ कावासाकी

क्‍यों पढ़ें- गाइ कावासाकी की इस किताब को एक इंटरप्रेन्‍योरशिप के लिए एक बेहतर टेक्‍स्‍टबुक कहा जाता है। इस किताब में स्‍टार्ट-अप शुरू करने की प्रक्रिया से लेकर उससे पैसे बनाने और स्‍टॉफ को मोटिवेट करने तक से जुड़े सभी टॉपिक के बारे में इनसाइडर इन्‍फार्मेशन दी गई है। कावासाकी ने इस किताब में इन्‍वेस्‍टर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कुछ गोल्‍डेन रूल बताए हैं। इससे आपको एक्‍टर्नल फाइनेंसंग में मदद मिलेगी।
किताब: स्‍केप फ्राम क्‍यूबिकल नेशन

लेखक: पामेला स्लिम

क्‍यों पढ़ें-  यदि आप अभी एक इम्‍प्‍लॉई है और खुद का बिजनेस शुरू करने के साथ बॉस बनना चाहते हैं, तो यह किताब आपके लिए है- यह कहा जा सकता है। यदि आपने हाल ही में कॉरपोरेट जॉब छोड़कर अपना बिजनेस शुरू किया है, तो यह किताब मददगार साबित होगी। पामेला ने इस किताब में बिजनेस शुरू करने से पहले और उसके बाद क्‍या करना चाहिए, सबकुछ एक्‍सप्‍लेन किया है। उन्‍होंने यह बताया कि कैसे क्‍लाइंट से इंश्‍योरेंस हासिल कर सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment